देख बेटा

याद है जब देश आजाद हुआ था तब हमारे पुरखे मात्र छत्तीस करोड़ थे | सत्तर साल में हम एक सौ छत्तीस करोड़ है | मतलब पूरे सौ करोड़ का शुद्ध इजाफा |
चीन ने कहा बड़ी जनसंख्या हमारी ताकत है, भारतीयों ने उसे दिल पे ले लिया | अब चीन के प्राण सूख रहे है, क्योंकि पच्चीस साल में हम उनसे ज्यादा होंगे | हो दम तो लगा ले बेटा रेस |
चीन जैसे बड़े देश से भी आगे निकल जाना ठोस विकास नहीं तो क्या है | देख बेटा, इसको कहते है विकास |

Comments

Popular posts from this blog

Engineers Day

PHOTOGRAPHY DAY 2016